उप्रः जिलाबदर और टॉप-10 हिस्ट्रशीटर सहित ये तीन खतरनाक आरोपी गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने 5 मार्च को जिलाबदर एवं टॉप-10 हिस्ट्रशीटर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

फिरोजाबाद जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने 5 मार्च को जिलाबदर एवं टॉप-10 हिस्ट्रशीटर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।

हिस्ट्रीशीटर अपराधी ब्रजेश उर्फ लल्ला गिरफ्तार
थानाध्यक्ष नगला खंगर महेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त जिला बदर, टाॅप-10, हिस्ट्रीशीटर अपराधी ब्रजेश उर्फ लल्ला पुत्र राकेश कुमार निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर को वीरई पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से अवैध असलाह, एक तमन्चा व कारतूस बरामद किये है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है।

शातिर लुटेरा अर्जुन सिंह गिरफ्तार
वहीं इसी थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे अर्जुन उर्फ पुतला पुत्र जाहर सिंह निवासी गिहार कालोनी कुरावली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी हाल पता गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किये है। अभियुक्त शातिर है इस पर विभिन्न जनपदों में लूट, चोरी, हत्या, गैंगस्टर के 01 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

जिला बदर अपराधी अखिलेश गिरफ्तार
वहीं थानाध्यक्ष नसीरपुर संजुल पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ जिला बदर अपराधी अखिलेश उर्फ पतरा पुत्र ब्रम्हदेव निवासी ग्राम नगला मिश्री (एमा लखनई) थाना नसीरपुर को तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here