उत्तर प्रदेश में योगी राज में अपराधियों पर शिकंजा कसने का दौर जारी है। हर दिन किसी न किसी अपराधी के खिलाफ कार्रवाई कर ऐसे लोगों का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रयागराज में कुख्यात अपराधी मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। मुजफ्फर समाजवादी पार्टी के टिकट पर कौढिहार ब्लॉक प्रमुख के पद पर चुना गया है।
जिला प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी 5 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। इसमें कई भूखंडों के साथ ही मकान भी शामिल हैं।
जेल में बंद रहते हुए जीता था चुनाव
मुजफ्फर की रूतबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नैनी जेल में बंद रहते हुए भी उसने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जीत दर्ज की। मोहम्मद मुजफ्फर पर गौ तस्करी का गिरोह चलाने का आरोप है। उसके विरुद्ध कौशांबी, खागा फतेहपुर, फूलपुर और नवाबगंज आदि कई पुलिस थानों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।
गो मांस बेचने का मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर पर नवंबर 2018 में प्रतिबंधित मांस बेचने का केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच में उसके द्वारा गौ तस्करी गिरोह चलाने का मामला उजागर हुआ था। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई थी।
पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने मोहम्मद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये जिले के घूमनगंज थाने की सीमा के अंतर्गत का मामाला है। कुख्यात गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की लगभग 5 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। मुजफ्फर सपा के गैंगस्टर और बाहुबली नेता अतीक अहमद का रिश्तेदार बताया जाता है।