उप्र एटीएस की हिरासत में पीएफआई से जुड़े 70 संदिग्ध! जानिये, कितना संगीन है आरोप

प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआई से जुड़े करीब 70 संदिग्ध लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीमों ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाई जाएगी।

150

इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पापुरलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े करीब 70 संदिग्ध लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीमों ने हिरासत में लिया है। देश विरोधी गतिविधि को लेकर हुई इस कार्रवाई की गोपनीयता बनाए रखी गयी है।

भारत में प्रतिबंधित है इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पीएफआई
एटीएएस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में वर्ष 2022 में पीएफआई के बैन लगाये जाने के बाद भी उससे जुड़े लोग गतिविधियों को संचालित कर रहे थे। तमाम साक्ष्यों के आधार पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पीएफआई से जुड़े 211 संदिग्धों को चिन्हित किया गया। इसके बाद एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नोडल आधिकारी बनाते हुए एटीएस की फील्ड इकाई नोएडा, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, बहराइच, वाराणसी सहित आजम को सक्रिय कर छापेमारी की गई। इस छापेमारी 30 विशेष टीमों का गठन किया गया था।

50-50 हजार के दो इनामी भी चढ़े एटीएस के हत्थे
पूर्व में गिरफ्तार किए गए आठ अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के क्रम में प्रचलित इस गोपनीय अभियान के दौरान 50-50 हजार के दो इनामी अपराधी वाराणसी कमिश्नरेट के थाना लोहता में दर्ज अभियोग में वांछित परवेज अहमद और रईस अहमद को भी गिरफ्तार किया है। अभी तक की गई इस कार्रवाई में संदिग्ध व्यक्तियों से लगभगत 70 व्यक्त्यिों को पूछताछ के लिए थाने पर लगाया गया है।

ये भी पढ़ेंः वीर सावरकर के मार्गदर्शन में निर्मित मंदिर को तोड़ने का षड्यंत्र, मंदिर बचाओ समिति का आरोप

उत्तर प्रदेश के इन शहरों से लिए गए हिरासत में
पूरे प्रदेश में हुई कार्रवाई के दौरान लखनऊ से नौ, गाजियाबाद से 10, वाराणसी से आठ, शामली से 11, बिजनौर में पांच, मेरठ में चार, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी,आजमगढ़ से तीन-तीन, देवरिया, बहराइच, कानपुर नगर से दो-दो और सीतापुर, बलरामपुर, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और अमरोहा से एक-एक संदिग्धों को उठाया है।

इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स का डेटा विश्लेषण
एसटीएस की टीमें इन सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों एवं उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज की जानकारी के लिए इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स का डेटा विश्लेषण किया जा रहा है। पूछताछ एवं डेटा विश्लेषण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीएफआई के 21 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज
उल्लेखनीय है कि एटीएस एवं अन्य सहयोगी इकाई द्वारा प्रदेश स्तर पर सयुंक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन से जुड़े सक्रिय 21 सदस्यों के खिलाफ जनपद मेरठ, बाराबंकी, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़ एवं अयोध्या में अभियोग पंजीकृत कराये गए। साथ निरंतर कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर लगभग 132 संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विशेष गठित ट्रिब्युनल में यूपी एटीएस की प्रभावी पैरवी एवं प्रस्तुत सबूतों से संतुष्ट होकर पीएफआई और इसके आठ अनुषांगिक संगठनों पर प्रतिबंध को जायज ठहराया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.