यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP Special Task Force) को बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी (Spying) करने के आरोप में वाराणसी (Varanasi) और दिल्ली (Delhi) से दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। एटीएस ने तुफैल (Tufail) को वाराणसी और हारून (Haroon) को सीलमपुर, दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गुरुवार (22 मई) को दिल्ली में स्क्रैप कारोबार की आड़ में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरी टीम ने वाराणसी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – MEA: विदेश मंत्रालय का पाकिस्तान को साफ संदेश, जानें- आतंकवाद पर क्या बोले जायसवाल
सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों युवक राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को दे रहे थे। दिल्ली में गिरफ्तार युवक के पाकिस्तानी उच्चायोग में भी गहरे संपर्क पाए गए हैं, जिसके आधार पर वह पाकिस्तानी वीजा दिलाने के लिए अवैध धन भी जुटा रहा था। इस दौरान उसने पाकिस्तान जाने वाले भारतीय युवकों का ब्रेनवॉश करने की भी कोशिश की। वाराणसी में गिरफ्तार युवक पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के अलावा स्थानीय स्तर पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहा था।
कार्रवाई से हड़कंप
तुफैल के बारे में मिली सूचना के आधार पर यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई ने सर्विलांस की मदद से उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जांच में पता चला है कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में है। तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के सरगना मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर करता था, साथ ही गजवा-ए-हिंद अभियान, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरिया लागू करने से जुड़े संदेश भी शेयर करता था।
तुफैल ने राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, काशी के रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया आदि कई महत्वपूर्ण स्थानों से जुड़ी तस्वीरें और जानकारियां पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर की थीं। तुफैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित इन ग्रुपों का लिंक वाराणसी के कई अन्य लोगों को भी भेजा था। लखनऊ के एटीएस थाने में तुफैल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community