अब माफिया मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों पर कसा शिकंजा, इतने करोड़ की संपत्ति कुर्क

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई है।

107

जिला प्रशासन ने एक बार फिर माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस प्रशासन ने 26 अप्रैल को मुख्तार के साले शरजील रजा, अनवर शहजाद के नाम की 5.10 करोड़ सम्पत्ति को कुर्क किया है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की
क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला ने बताया कि आईएस-191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई है। मुख्तार अंसारी की सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव स्थित बेनामी संपत्ति कुर्क गई है, जो कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के सालों के नाम पर दर्ज है।

ये भी पढ़ें – राज्यमंत्री सत्तार ने की हनुमान जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, नीतेश राणे ने वीडियो जारी कर सीएम पर दागा यह सवाल

पहले भी की कई है कार्यवाही
बबेड़ी गांव स्थित गाटा संख्या 446 रखवा 0.3134 हेक्टयर जमीन को जिला प्रशासन के आला अफसरों की मौजूदगी में कुर्क की गई, जिसकी बाजार कीमत 5 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले भी मुख्तार अंसारी गैंग के ऊपर कुर्की की कई बड़ी कार्यवाही की जा चुकी हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.