Pune: बेकाबू एसटी बस खेत में घुसी, फिर क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें ये खबर

महाराष्ट्र के पुणे जिले के भोर इलाके में 30 सितंबर को एक एसटी बस अचानक बेकाबू होकर खेत में जा घुसी।

336

Pune: महाराष्ट्र के पुणे जिले के भोर इलाके में 30 सितंबर को एक एसटी बस अचानक बेकाबू होकर खेत में जा घुसी। इस घटना में बस में सवार 42 यात्री घायल हो गए। इन सभी को भोर जिला उपअस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से तीन की हालत चिंताजनक है, इसलिए तीनों का इलाज आईसीयू में हो रहा है।

तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार 30 सितंबर को एसटी बस महुदे से भोर के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी, तभी एक मोड़ पर तकनीकी खराबी के कारण बस चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद अनियंत्रित बस सड़क छोड़कर खेत में जा घुसी।

Karnataka: सीतारमण को बड़ी राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना मामले में दिया ये फैसला

3 की हालत गंभीर
इस हादसे में बस में सवार 42 यात्री घायल हो गए और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। बस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए तुरंत भोर उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.