उल्हासनगर के नाम यह गलत काम भी… क्रिकेट बुकी पर कार्रवाई से भूमिगत हुए कई

92

उल्हासनगर बुकियों का अड्डा बन गया है। यहां का कुख्यात बुकी अनिल जयसिंघानी लंबे समय से फरार चल रहा है, अब उसका बेटा भी फरार हो गया है। ठाणे क्राइम ब्रांच द्वारा जयसिंघानी परिवार पर शिकंजा कसने के बाद यह खुलासा हुआ है।

उल्हासनगर कैंप नंबर 3 के थाहिरिया सिंह दरबार के पास ठाणे क्राइम ब्रांच ने छापा मारा था। उस समय वहां से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन बुकी गिरफ्तार किये गए थे। इसमें कालू उर्फ धर्मेंद्र बजाज, राहुल धर्मेंद्र बजाज और अनिल आहुजा का नाम है, जिनसे पूछताछ करने पर अकशान जयसिंघानी का नाम सामने आया। क्राइम ब्रांच ने इस प्रकरण में अकशान के नाम नोटिस जारी किया है, जिसके बाद से अकशान के फरार होने की सूचना है।

ये भी पढ़ें – किंग खान के साहबजादे आर्यन पर महबूबा मुफ्ती का ऐसा ट्वीट… ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ कार्ड तो नहीं?

फरार बुकी का है बेटा
अकशान जयसिंघानी फरार अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जयसिंघानी का बेटा है। इन पिता पुत्र पर कई लोगों को बुकी नेटवर्क में गलत तरीके से फंसाने का आरोप भी लगता रहा है। ऐसा ही एक आरोप पिपंरी चिंचवड से बेटिंग में गिरफ्तार शंकर बाठीजा ने लगाया था। बाठीजा ने अनिल जयंसिघानी पर धोखे से फंसाने का आरोप लगाया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.