यूक्रेन पर लगातार रूसी हमलों के बीच अब यूक्रेनी सेना भी पलटवार कर रही है। जानकारी के अनुसार यूक्रेन ने क्रीमिया द्वीप स्थित रूसी वायुसेना के अड्डे में मंगलवार को हुए धमाके में नौ लड़ाकू विमान नष्ट होने का दावा किया है। वहीं, गुरुवार को जारी सेटेलाइट तस्वीरों से भी रूसी हवाई अड्डे पर तबाही की पुष्टि हो रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्लेषकों का मानना है कि लगता है यूक्रेन ने लंबे दूरी तक मार करने वाली क्षमता हासिल कर ली है। हालांकि रूस अपने किसी भी लड़ाकू विमान के नष्ट होने से इनकार कर चुका है। उसने इसे एक हादसा बताया है।
आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं
यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्यक ने कहा कि हम आधिकारिक रूप से न तो इसकी पुष्टि कर रहे और न ही इनकार कर रहे हैं। अमेरिकी अधिकारी भी इस कार्रवाई पर प्रसन्नता जता रहे हैं। समुद्र के मध्य स्थित यूक्रेनी द्वीप क्रीमिया पर 2014 में कब्जा करने वाला रूस इसका उपयोग दक्षिणी यूक्रेन पर कब्जे के लिए कर रहा है, जबकि यूक्रेन आने वाले सप्ताह में जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
रूस लगातार कर रहा है हमला
यूक्रेन ने कहा है कि रूस पूर्वी यूक्रेन क्षेत्र के लुहांस्क और डोनेत्स्क पर पूर्ण नियंत्रण के लिए नागरिक और सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है। बीती रात उसने निकोपोल पर 120 राकेट दागे। निप्रापेट्राव्स्क के गवर्नर ने कहा है रूसी हमले में तीन लोग मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं।