उधमपुरः ऐसे दबोचे गए तीन गौ तस्कर, 12 गोवंश भी कराए गए मुक्त

उधमपुर पुलिस ने गोवंश तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए तस्करों के चंगुल से 12 गोवंशों को मुक्त करवाते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि इस संबंध में 3 वाहन भी जब्त किए गए।

एसएसपी उधमपुर डॉ. विनोद कुमार आईपीएस के निर्देश पर और अतिरिक्त एसपी अनवर-उल-हक ओर डीएसपी हैडक्वार्टर साहिल महाजन की देखरेख में उधमपुर थाना की पुलिस पार्टी इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह एसएचओ पुलिस स्टेशन उधमपुर के नेतृत्व में वाहनों की जांच के लिए जखैनी में एक नाका लगाया तथा गाड़ियों की जांच प्रारंभ की।

वहीं नाका चेकिंग के दौरान गोवंश ले जा रहे तीन वाहनों को रोका तथा उनकी जांच की तो उनमें 12 गोवंश लदे हुए पाए गए, जो कि बिना किसी वैध अनुमति के घाटी की ओर ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने तुरंत वाहनों को जब्त कर लिया तथा गोवंश को मुक्त करते हुए इस संबंध में तीन तस्करों जिनकी पहचान मोहम्मद परवेज पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी धरमंथल, चिनैनी, मोहम्मद अनवर पुत्र मोहम्मद मकबूल निवासी अनंतनाग, दानिश अहमद पुत्र जाविद अहमद निवासी कोकेरनाग, अनंतनाग के रूप में हुई है को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस इस संबंध में उधमपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here