डच सांसद ने उदयपुर हत्याकांड को बताया जघन्यतम अपराध, इस्लाम तुष्टीकरण पर कही ये बात

नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने उदयपुर हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। दक्षिणपंथी नेता गिर्ट ने कन्हैया की गला काटकर की हत्या को जघन्यतम अपराध कहा है।

192

पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक और नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने उदयपुर हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। दक्षिणपंथी नेता गिर्ट ने कन्हैया की गला काटकर की हत्या को जघन्यतम अपराध कहा है। उन्होंने जिहादियों से हिंदुत्व को बचाने की अपील की है। गिर्ट पूर्व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के समर्थक हैं।

इस्लाम का तुष्टीकरण न करो
ट्वीट में गिर्ट ने कहा है-‘भारत, मैं आपको एक दोस्त मानकर कह रहा हूं, असहिष्णुता के प्रति सहिष्णु होना बंद कर दीजिए। जिहादियों, आतंकवादियों और कट्टरपंथियों से हिंदुत्व की रक्षा करो। इस्लाम का तुष्टीकरण न करो, नहीं तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हिंदुओं को ऐसे नेता की जरूरत है. जो उनकी शत प्रतिशत रक्षा करे।’ सनद रहे इससे पहले गिर्ट ने नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट कर कहा था कि यह बहुत ही हास्यास्पद है कि जब नूपुर शर्मा ने सच कह दिया तो अरब और इस्लामिक देश भड़के हुए हैं।

यह भी पढ़ें-हैदराबाद में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, इन मुद्दों पर होगा मंथन

मिल चुकी हैं धमकियां
उल्लेखनीय है कि उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने अपने देश में मस्जिदों को बंद करवाने की मांग भी की थी। गिर्ट के आलोचक उन्हें नीदरलैंड का डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.