मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में 27 जून को हुए मकान में पटाखों के जखीरे के विस्फोट में घायल हुए दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। अब तक इस विस्फोट में तीन लोग दम तोड़ चुके हैं। पुलिस इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह है मामला
समर गार्डन 60 फुटा रोड पर 27 जून को इंतजार उर्फ इंतु के घर में पटाखों के जखीरे में विस्फोट हो गया था। इंतजार अपने भाई मुस्तकीम के साथ मिलकर अवैध रूप से पटाखे बनाता था। इस विस्फोट की जद में आकर सदाकत और आदिल के मकान भी ध्वस्त हो गए थे। इस विस्फोट में इंतजार की बेटी शमीना की मौत हो गई थी। जबकि आठ अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा था।
यह भी पढ़ें-बंगाल में सुरक्षा पर सवाल, मुख्यमंत्री के घर में ही हो गया ऐसा
घायलों में बागपत जनपद के भटेरा गांव का सुनील शर्मा भी शामिल है, जो पटाखे लेने के लिए आया हुआ था। जुलाआ की देर रात दिल्ली के अस्पताल में भर्ती सुनील और इंतजार के धेवते अयान की मौत हो गई। इस विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। पुलिस इस हादसे के जिम्मेदार इंतजार और मुस्तकीम को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। मुस्तकीम कई जिलों में बारूद की सप्लाई करता था।
शव परिजनों को सौंपे गए
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। इस हादसे के जिम्मेदार आरोपितों की तलाश की जा रही है। अवैध रूप से पटाखे बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।