Ahmedabad: पाकिस्तान कनेक्शन मामले में दो गिरफ्तार, देवभूमि द्वारका में कार्रवाई

देवभूमि द्वारका जिले की भाणवड तहसील के भेनकवड में रहने वाले हुसैन सुमार हिंगोरा और नुरमामद उमर हिंगोरा ने गांव के ही मुकेश खींद को पाकिस्तान के खिलाफ कुछ भी बोलने पर धमकी दी।

63

अहमदाबाद (Ahmedabad) में अवैध रूप (Illegal) से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों (Bangladeshi Intruders) के पाकिस्तान कनेक्शन (Pakistan Connection) के बाद अब देवभूमि द्वारका के भाणवड में पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिकों के सम्पर्क में रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हुसैन सुमार हिंगोरा और नुरमामद उमर हिंगोरा नामक दो लोगों पर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी नागरिकों के साथ सम्पर्क में रहने का आरोप है। दोनों लोगों ने भाणवड के भेनकवड गांव के मुकेश खींट को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलने के लिए धमकी दी थी।

जानकारी के अनुसार, देवभूमि द्वारका जिले की भाणवड तहसील के भेनकवड में रहने वाले हुसैन सुमार हिंगोरा और नुरमामद उमर हिंगोरा ने गांव के ही मुकेश खींद को पाकिस्तान के खिलाफ कुछ भी बोलने पर धमकी दी। दोनों आरोपितों ने ऐसा करने पर मुकेश को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें – Pune News: पुणे एयरपोर्ट पर इतने करोड़ का मारिजुआना जब्त, दो गिरफ्तार

जान से मारने की धमकी
पुलिस उपाधीक्षक सागर राठौड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरा माहौल पैदा हो गया था। देश की रक्षा के लिए भारतीय जवान पाकिस्तान की सीमा पर लड़ रहे थे। इसमें भारत की विजय की परिस्थिति को लेकर मुकेश खींट अपने मोबाइल पर रिल्स देख रहा था। पीड़ित के अनुसार, दो दिन पूर्व रणजीत परा क्षेत्र में एक दुकान पर वह रिल्स देख रहा था। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का वीडियो था। इसे देखकर भाणवड गांव का ही नुरमामद उमर हिंगोरा उबल पड़ा और मुकेश के साथ गाली-गलौच करने लगा। साथ ही उसने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलने के लिए जान से मारने की धमकी दी।

दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इसके बाद एक अन्य आरोपित हुसैन सुमार हिंगोरा ने भी पीड़ित मुकेश को फोन कर इस घटना को लेकर नुरमामद का समर्थन करते हुए गाली दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोलिंग के सर्विलेंस स्टाफ मौके पर पहुंच गए और दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। दोनों के मोबाइल चेक करने पर पता चला कि वे पाकिस्तान के कई लोगों के साथ वाट्सएप चैट, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया के साथ सम्पर्क में थे। पुलिस ने समग्र मामले में जांच शुरू कर दी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.