Parliament: फर्जी आधार कार्ड के साथ संसद भवन में घुसने की कोशिश, तीन आरोपियों को CISF ने पकड़ा

सीआईएसएफ ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर संसद परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है।

135
संसद भवन

सुरक्षाबलों (Security Forces) ने संसद (Parliament) की सुरक्षा (Security) में सेंध लगाने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) ने फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) का इस्तेमाल कर संसद परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों (Labourers) को पकड़ा है।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कासिम, मोनिस और शोएब नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 419/465/468/471/120बी के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर के मुताबिक, 4 जून को दोपहर 1:30 बजे 3 मजदूरों ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर गेट नंबर 3 से घुसने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें – Sunil Chhetri: भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की शानदार तरीके से हुई विदाई, मीडिया को दिया अपना आखिरी संदेश

हाल ही में संसद भवन की सुरक्षा में हुआ बदलाव
सीआईएसएफ कर्मियों को उनके कार्ड पर शक हुआ और आगे की जांच में वे फर्जी पाए गए। सीआईएसएफ को हाल ही में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की टुकड़ियों की जगह संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि तीनों लोगों को संसद भवन परिसर के अंदर एमपी लाउंज के निर्माण के लिए ‘डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड’ ने काम पर रखा था। तीनों आरोपियों को शाहनवाज आलम नाम के एक ठेकेदार ने काम पर रखा था।

अब तक 6 लोगों को गिरफ्तारी
बता दें कि पिछले साल 13 दिसंबर को दो युवक विजिटर गैलरी से डेस्क पर कूद गए थे और रंगीन धुआं भी छोड़ा था। इस दौरान पूरा हॉल धुएं से भर गया था। इसके बाद संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, इन लोगों को वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया और इनके अलावा इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि उनका मकसद मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करना था। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.