ट्रक ने छात्राओं को रौंदा, तीन की मौत, नाराज लोगों ने कर दिया ऐसा

बुंडू सूर्य मंदिर स्कूल की आठ छात्राएं पैदल स्कूल से घर जा रही थीं। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बच्चियों को रौंद दिया।

68

रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में 9 अगस्त को तीन स्कूली छात्राओं की मौत हो गई, जबकि कुछ छात्राएं घायल हो गईं। घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। मृत छात्राओं की पहचान नहीं हो पाई है।

बताया जाता है कि बुंडू सूर्य मंदिर स्कूल की आठ छात्राएं पैदल स्कूल से घर जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बच्चियों को रौंद दिया। इसके बाद ट्रक ने एक ट्रैक्टर को भी टक्कर मार दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई हैं। एक घंटे से आवागमन बाधित है। लोग मुआवजे की मांग कर रहे है।

ये भी पढ़ें – राष्ट्रमंडल खेलः 10वें दिन पदकों की बरसात, भारत ने जीते 5 स्वर्ण सहित कुल ‘इतने’ मेडल

मौके पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.