परभणी में ट्रक बना बाइकसवारों का काल, स्कूल जा रहे शिक्षकों को उड़ाया

सड़क दुर्घटना में शिक्षकों की जान जाने से स्कूल समेत पूरे क्षेत्र में मातम है। ट्रक चालक का पता लगाने के लिए पुलिस पर दबाव भी है।

महाराष्ट्र के परभणी जिले में स्थित मानवनगरी इलाके में कल्याण-निर्मल राष्ट्रीय हाईवे पर मंगलवार सुबह ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया और भाग गया। दुर्घटना में बाइक सवार दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों शिक्षक स्कूल जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार परभणी के मनावत कस्बे के शकुंतला विद्यालय के शिक्षक रामेश्वर कदम और गंगाधर राउल बाइक से स्कूल जा रहे थे। तभी कल्याण-निर्मल हाईवे पर पाथरी से परभणी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने शिक्षकों की बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवारों को कुचलते हुए चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शिक्षक रामेश्वर और शिक्षक गंगाधर को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते परभणि पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस फरार ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें – जब तब मोदी हैं, वह कभी पीएम नहीं बन सकते हैं, राहुल पर बरसे हिमंत बिस्वा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here