Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक-कार में टक्कर, ऋषिकेश से आ रहे 4 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार सुबह करीब सात बजे हुआ। हादसे का शिकार लोग कार में सवार होकर ऋषिकेश से वापस घर लौट रहे थे।

158

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) की बनास नदी पुलिया पर रविवार सुबह हुए सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। वहीं, कार चालक सहित पांच लोग बुरी तरह घायल (Injured) हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम (Police Team) ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा।

पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार सुबह करीब सात बजे हुआ। हादसे का शिकार लोग कार में सवार होकर ऋषिकेश से वापस घर लौट रहे थे। तभी बनास नदी पुलिया पर ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। कार आगे चल रही थी। तभी पीछे से आ रहा ट्रक बेकाबू होकर कार में घुस गया। हादसे के बाद भी ट्रक चालक करीब एक किलोमीटर तक कार को घसीटता ले गया। इसके बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें – Wayanad Landslide: वायनाड में मौत का आंकड़ा 357 पहुंचा, 206 अब भी लापता

हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों के शव बुरी तरह चिपक गए। पुलिस को शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे की सूचना पर सूरवाल और बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, सीओ सीटी हेमेंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंचकर हादसे के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.