CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दर्दनाक हादसा, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत

रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास एक छोटे पिकअप और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई, जिसमें 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

58

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) की खबर आई है। रविवार (11 मई) की रात रायपुर-बलौदाबाजार रोड (Raipur-Balodabazar Road) पर सारागांव (Saragaon) के पास एक पिकअप (Pickup) और तेज रफ्तार ट्रेलर (Trailer) में भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत (Death) की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त पिकअप ट्रक में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। ये सभी लोग पारिवारिक या धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चटौद लौट रहे थे। तभी सारागांव के पास इनका वाहन ट्रेलर से टकरा गया।

यह भी पढ़ें – Scam News: एफडी के नाम पर लाखों की ठगी, सिरसा में मामला दर्ज

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी
रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया, “चटौद गांव से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाना बनारसी गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस लौट रहे थे, इसी दौरान रायपुर-बलौदाबाजार रोड के पास यह हादसा हुआ। कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। 12 अन्य घायल हो गए हैं। सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।”

कैसे हुआ हादसा?
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में चार बच्चे और नौ महिलाएं शामिल हैं। रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिली थी। विधायक ने इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद प्रशासन की टीम तुरंत सक्रिय हुई और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 13 लोगों की मौत हो गई है। 12 लोग घायल हुए हैं। अगर उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत होगी तो तुरंत मदद की जाएगी।

हाईवे पर लगा लंबा जाम
भीषण हादसे के बाद रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर लंबा जाम लग गया। वाहनों को गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खरोरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ट्रेलर की तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह बताई जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.