ओडिशा मे मंगलवार आधी रात करीब 10:30 कंधमाल और गंजाम जिले के सीमा पर कलिंग घाटी में दुर्गाप्रसाद के पास एक पर्यटक बस पलट गई । हादसे में छह पर्यटकों की मौत हो गई है और 42 लोग घायल हो गए। मृतकों में चार पुरुष और दो महिलाएं हैं ।
यह भी पढे-जानिये, अयोध्या दौरा रद्द करने की ‘राज’ की ‘नीति’ पर क्या कहते हैं नेटिजंस!
बस में 70 लोग सवार थे।।पुलिस के जानकारी के अनुसार 14 लोगों की हालत गंभीर है। इनको ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल अस्पताल और 16 घायलों को भंजनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को मामूली चोट आई है। यह बस पश्चिम बंगाल के पर्यटकों लेकर विशाखापट्टनम जा रही थी । अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।