बच्चों को अकेले घर में छोड़ना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका उदाहरण वसई की एक सोसायटी में देखने को मिला। जहां साढ़े तीन साल की बच्ची स्मार्टफोन को उठाने के चक्कर में सातवीं मजले से गिर गई। जब यह घटना हुई बच्ची की मां बड़ी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी।
शहर की हेरिटेज सिटी के रीजेंसी विला नामक सोसायटी में श्रेया महाजन नामक साढ़े कीन वर्ष की बच्ची अपने परिवार के साथ रहती थी। वह स्मार्टफोन से खेल रही थी, जब सातवीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी से गिर और उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – अब आया ‘राऊत’ का ऑडियो बम! जमीन के लिए खो दिया जमीर?
ऐसे हुई घटना
श्रेया महाजन अपने फ्लैट में अकेली सो रही थी। मां श्रद्धा, बड़ी बेटी को स्कूल बस में छोड़ने के लिए गई हुई थीं। इसी बीच बच्ची उठी और फ्लैट की बालकनी में पहुंचकर स्मार्टफोन से खेलने लगी। स्मार्टफोन उसके हाथ से फिसलकर जमीन पर गिर गया। स्मार्टफोन देखने के लिए, श्रेया लोहे की रेलिंग पर चढ़ गई, जिसकी ऊंचाई लगभग 4 फीट थी और फिर अपनी पकड़ खो दी, वह जमीन पर गिर गई। एक सुरक्षा गार्ड ने बच्ची के गिरने की आवाज सुनी।वह मौके पर पहुंचा और शोर मचाया। थोड़ी ही देर में पड़ोसी मृतक की शिनाख्त करने के लिए जुट गए। यह पड़ोस में सभी के लिए एक हैरान कर देनेवाला मामला था, क्योंकि बच्ची खून से लथपथ पड़ी हुई थी। मानिकपुर पुलिस थाने के निरीक्षक अभिजीत मडके ने कहा कि हालांकि, उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। मड़के ने कहा कि बच्ची के पिता एक निजी कंपनी में वरिष्ठ पद पर काम करते हैं। वर्तमान में वह सिंगापुर में तीन महीने की तैनाती पर हैं।