Fake CBI Officers: बिहार में तीन फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार, लोगों से करते थे ठगी

बिहार की राजधानी पटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठते थे।

40
File Photo

बिहार (Bihar) में फर्जी सीबीआई अधिकारियों (Fake CBI Officers) से जुड़ा एक मामला सामने आया है। पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी होने का दावा करने वाले तीन आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। ये आरोपी एक संगठित गिरोह के तहत काम कर रहे थे। इन सभी को पुलिस (Police) ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) का अधिकारी बताते थे। ये आम लोगों को डरा धमका कर उनसे पैसे ऐंठते थे। गिरफ्तार किए गए ये आरोपी लूट और डकैती जैसी घटनाओं में भी शामिल थे।

जेल में बंद आरोपियों ने सीबीआई की फर्जी स्पेशल टीम तैयार की, जब सभी आरोपी बाहर आए तो इन्होंने सीबीआई के फर्जी स्पेशल अधिकारी बनकर कई लोगों से ठगी की। पुलिस ने आगे बताया कि खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले इन आरोपियों पर पहले से लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान भी हो गई है। तीनों आरोपियों के नाम रीतन कुमार सिंह, अरविंद कुमार और नीतीश कुमार हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें – IPL 2025: गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, साई सुदर्शन और शुभमन ने मचाया धमाल

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार ने बताया कि पुलिस को इस गिरोह के बारे में तब पता चला जब फर्जी अधिकारी बनकर आरोपियों ने एसकेपुरी थाना क्षेत्र के जक्कनपुर, शिवपुरी निवासी और पारले बिस्किट कंपनी के सेल्समैन अमर कुमार से 17 हजार रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ प्रभात कुमार ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।

महीनों से फरार थे अपराधी
पुलिस अब इनके नेटवर्क, संपर्कों और ठगी के अन्य मामलों की जांच कर रही है। पटना पुलिस की इस कामयाबी को बड़ी कामयाबी इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि फर्जी पहचान के सहारे लोगों को निशाना बनाने वाले ये अपराधी कई महीनों से फरार थे और कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे थे। पुलिस अब पूरे गिरोह की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.