भारत में वह नौ रेल दुर्घटनाएं, जिससे कांपे लोग

ओडिशी के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं।

146

ओडिशा (Odisha) में 2 जून शाम को भीषण रेल दुर्घटना (Train Accident) हुई। राज्य के बालासोर जिले (Balasore District) में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस बड़े रेल दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की मौत (Death) हुई है और 900 से अधिक घायल (Injured) हुए हैं। भारत में पिछले कई दशकों में कई बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिनमें हजारों लोगों की मौत हुई है।

अब तक की भीषण रेल दुर्घटनाओं पर नजर

1. 6 जून, 1981: बिहार में देश की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई। पुल पार करते समय एक ट्रेन बागमती नदी में गिर गई, जिससे उसमें सवार 750 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी।

2. 20 अगस्त, 1995: उत्तर प्रदेश में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस फिरोजाबाद के पास खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई। दुर्घटना में लगभग 305 यात्री मारे गए।

3. 2 अगस्त, 1999: ब्रह्मपुत्र मेल उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के गैसल स्टेशन पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस से टकरा गई। इस हादसे में 285 से अधिक यात्री मारे गए और 300 से अधिक घायल हो गए। पीड़ितों में सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कई जवान शामिल थे।

4. 26 नवंबर, 1998: पंजाब के खन्ना में जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस, फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल के पटरी से उतरे तीन डिब्बों से टकरा गई, जिससे 212 यात्रियों की मौत हो गई।

5. 20 नवंबर, 2016: उत्तर प्रदेश में कानपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर पुखरायां ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 152 लोगों की मौत हो गई थी और 260 घायल हो गए थे।

6. 28 मई, 2010: मुंबई जा रही जनेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल में झारग्राम के पास पटरी से उतर गई और फिर एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में 148 यात्रियों की मौत हो गई।

7. 9 सितंबर, 2002: हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस बिहार के रफीगंज में धावे नदी पर एक पुल के ऊपर पटरी से उतर गई, जिससे उसमें सवार 140 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई।

8. 23 दिसंबर, 1964: पंबन-धनुस्कोडी पैसेंजर ट्रेन रामेश्वरम चक्रवात में बह गई, जिससे उसमें सवार 126 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई।

9. 13 फरवरी, 2009: ओडिशा के जाजपुर रोड के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। उस हादसे में 16 यात्रियों की मौत हो गई थी और 161 घायल हो गए थे।

देखें यह वीडियो- ओडिशा के बालासोर में बड़ी ट्रेन दुर्घटना, दुर्घटनास्थल का जायजा लेंगे पीएम मोदी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.