Terrorists Killed in 7 May Strike: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए ये पांच बड़े आतंकी, पढ़ें पूरी जानकारी

7 मई को पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमलों में मारे गए आतंकवादियों का विवरण सूत्रों के हवाले से सामने आ गया है।

60

पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद भारत (India) ने आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाया, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) और पीओके (POK) में 9 आतंकी ठिकानों (Terrorist Hideouts) को निशाना बनाया गया था और इस हमले में कई मोस्ट वांटेड (Most Wanted) आतंकी मारे गए थे।

अब भारत सरकार ने मारे गए आतंकियों की सूची जारी की है। इसमें कई बड़े आतंकियों के नाम शामिल हैं। कंधार में विमान अपहरण का मास्टरमाइंड मोहम्मद यूसुफ अजहर और अबू जुंदाल भी मारा गया है।

यह भी पढ़ें – India-Pakistan War: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा बंद, कई होटलों की बुकिंग रद्द

आतंकियों के नाम उजागर

1 – मुदस्सर खादियन खास उर्फ ​​मुदस्सर उर्फ ​​अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा)

2 – खालिद उर्फ ​​अबू अकाशा (लश्कर-ए-तैयबा)

3 – हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)

4 – मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ ​​उस्ताद जी उर्फ ​​मोहम्मद सलीम उर्फ ​​घोसी साहब (जैश-ए-मोहम्मद)

5 – मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)

इन नामों को देखने के बाद भारतीय सेना की स्ट्राइक को उम्मीद से ज्यादा सफल बताया जा रहा है। भारत ने कंधार का बदला भी ले लिया है। विमान अपहरण के बाद भारत की जेल से छूटा आतंकी मारा गया है।

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?
बता दें कि पहलगाम हत्याकांड के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारत ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था।

भारत ने नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया, जिसमें पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में मसूद अजहर का ठिकाना, जम्मू-कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद शामिल हैं। हमले के बाद भारतीय सेना ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ संघर्ष हमारा उद्देश्य नहीं है। पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने हमारे निशाने पर नहीं थे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.