23 मार्च को मुंबई के इन इलाकों में पानी नहीं!

मुंबई के एस विभाग पवई और जी उत्तर विभाग धारावी आदि इलाकों में 23 मार्च कोपानी आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इसके साथ ही मुंबई महानगरपालिका के एच पूर्व और व जी उत्तर विभाग में कम दबाव के साथ पानी की आपूर्ति होगी।

99

पवई के एंकर ब्लॉक के पास पाइपलाइन और पवई तालाब में इनलेट की मरम्मत का 23 मार्च को काम किया जाएगा। यह काम सुबह 10 बजे शुरू होकर रात 10 बजे तक चलने का अनुमान है। इस वजह से एस विभाग पवई और जी उत्तर विभाग धारावी आदि इलाकों में पानी आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इसके साथ ही मुंबई महानगरपालिका के एच पूर्व और व जी उत्तर विभाग में कम दबाव के साथ पानी की आपूर्ति होगी। यह जानकारी बीएमसी के जल विभाग के अभियंता व उपायुक्त अजय राठोड़ ने दी है। इस सूचना में इन क्षेत्र के लोगों को पानी स्टोर कर रखने के साथ किफायती से इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है। सूचना में अंधेरी व बांद्रा पूर्व में कम दबाव से पानी आपूर्ति होने की जानकारी दी गई है।

इन क्षेत्रों में कम दबाव से पानी आपूर्ति
एस विभागः जय भीमनगर, बेस्ट नगर, आरे रोड और फिल्टर पाड़ा

ये भी पढ़ेः देशमुख को मोहलत: जानें शरद पवार ने क्या कहा?

इन क्षेत्रों मे पानी आपूर्ति पूरी तरह बंद
चकाला, प्रकाशवाड़ी, गोविंद वाड़ी, मालपा डोंगरी क्रमांक 1 व 2, हनुमान नगर, मोटा नगर, शिवाजीनगर, शहीद भगतसिंह नगर, चरतसिंह नगर, मुकुंद हॉस्पिटल- तकीनीकी विभाग, लेलेवाडी, इंदिरा नगर,, मापखान नगर, टाकपाड़ा, विमानतल मार्ग क्षेत्र, चिमटपाड़ा, साग बाग, मरोल औद्योगिक क्षेत्र, रामकृष्ण मंदिर रोड, जे. बी.नगर, बगरखा रोड, क्रांति नगर, कबीर नगर, बामणवाडा, पारसीवाड़ा, तरुण भारत इलाका, इस्लामपुरा, देऊलवाडी, पी एंड टी कॉलोनी, विजय नगर, मिलिटरी मार्ग, वसंत ओयसिस, टाकपाड़ा, गांवदेवी, मरोलगांव, चर्च मार्ग, हिल व्यू सोसाइटी, कदमवाड़ी, मूलगांव डोंगरी,एमआयडीसी रोड क्रमांक 1 से 23, यशवंत नगर, भवानी नगर, दुर्गा पाड़ा, डी.पी. रोड, महाकाली नगर, बामण दयापाड़ा, इनकम टैक्स कॉलोनी, सिप्झ, आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा।

कम दबाव से पानी आपूर्ति
एच पूर्व विभाग
बांद्रा टर्मिनस का इलाका
जी उत्तर विभाग
प्रेम नगर, नाईक नगर, धारावी लूप रोड

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.