संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) में गुरुवार (13 फरवरी) का दिन काफी अहम होने वाला है। संसद की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। हालांकि, राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा (Lok Sabha) में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे की संभावना है। हालांकि, विपक्ष के विरोध के बावजूद गुरुवार को संसद में कुछ अहम विधेयक पेश किए जाने हैं।
बता दें कि आज संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन है। 31 जनवरी से शुरू हुआ पहला सत्र 13 फरवरी तक ही रखा गया था, जबकि दूसरा सत्र 10 मार्च से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगा। फिलहाल, उससे पहले इस सत्र में नए आयकर विधेयक के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार वक्फ संशोधन विधेयक-2024 (Waqf Amendment Bill-2024) पर जेपीसी रिपोर्ट (JPC Report) संसद में पेश करने जा रही है।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, 4 घंटे की मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू
44 प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव
भाजपा सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया था कि पिछले साल अगस्त में लोकसभा में पेश किए गए विधेयक से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में आधुनिकता, पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की कोशिश होगी। समिति ने भाजपा सदस्यों द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनों को स्वीकार कर लिया था और विपक्षी सदस्यों के संशोधनों को खारिज कर दिया था। समिति में विपक्षी सदस्यों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के सभी 44 प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव रखा था और दावा किया था कि समिति द्वारा प्रस्तावित कानून विधेयक के “दमनकारी” चरित्र को बनाए रखेगा और मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करेगा।
आयकर विधेयक 2025 भी पेश होगा
आज संसद में आयकर विधेयक 2025 भी पेश किया जाएगा। यह विधेयक आयकर प्रावधानों को सरल तरीके से प्रस्तुत करने के लिए तैयार किया गया है। इस विधेयक में ‘मूल्यांकन वर्ष’ जैसी जटिल शब्दावली के स्थान पर ‘कर वर्ष’ की अवधारणा रखी गई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community