आसमान से टपकते पक्षी!

केंद्र सरकार के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के साथ ही केरल में 12 जगहों पर बर्ड फ्लू के केसेस मिले हैं। इसके साथ ही हरियाणा के पंचकूला में भी बड़ी संख्या में मुर्गियों के मरने के बाद चेतावनी जारी कर दी गई है।

76

अब बर्ड फ्लू की आहट का असर पूरे देश में पड़ने लगा है, हालांकि अभी तक ज्यादातर क्षेत्रों में इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लोगों में इसकी दहशत फैल गई है। इस वजह से पोल्ट्री फॉर्म पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 में सौ से ज्यादा कौवे के मरने से हड़कंप मच गया है।

जांच के आदेश
इस घटना के बाद दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों की एक टीम बानकर इसकी जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से इस तरह की घटनाएं घट रही हैं, लेकिन 7 जनवरी को ज्यादा संख्या में कौवे मरने और देश में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन इसे  ज्यादा गंभीरता से ले रहा है।

ये भी पढ़ेंः अब चिकन को बर्ड फ्लू की बीमारी मार गई!

ठंड भी हो सकती है मौत का कारण
पशुपालन विभाग के मुताबिक अभी तक बर्ड फ्लू के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। उसका मानना है कि हो सकता है कि ठंढ की वजह से कौवों की मौत हुई हो। फिलहाल मृत कौवे को जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने का बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यब बर्ड फ्लू है या नहीं। लेकिन जिस तरह से देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के केसेस मिले हैं, उससे पूरे देश में चिंता बढ़ गई है।

गुरुग्राम में पाए गए थे 56 मृत कौवे
बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम के सेक्टर 56 में भी छह कौवे मरे हुए पाए गए थे। वाइल्ड लाइफ एंड पशु पालन विभाग की टीम 8 जनवरी के लिए जांच के लिए पहुंची थी। फिलहाल मृत कौवे के सेंपल लेकर जांच के लिए जालंधर भेज दिए गए हैं। हालांकि गाजियाबाद में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं पाया गया है। इस वजह से जिला प्रशासन की ओर से इसे लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।

ये भी देखेंः अब बर्ड फ्लू से यहां एलर्ट मोड पर सरकार!

दिल्ली में बर्ड फ्लू नहीं
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोसदिया ने कहा है कि राजधानी में फिलहाल बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आ रहे पोल्ट्री प्रोडक्ट पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू को रोकने के लिए अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोटा और झालवाड़ में भी भी मौत
अब तक कोटा में 47, झालावाड़ में 100 और बारां में 72 कौवे की मौत हो चुकी है। बूंदी में मौत की सूचना नहीं है। इस बारे में जागरूकता फैलाने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

देश में 12 स्थानों पर बर्ड फ्लू
केंद्र सरकार के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के साथ ही केरल में 12 जगहों पर बर्ड फ्लू के केसेस मिले हैं। इसके साथ ही हरियाणा के पंचकूला में भी बड़ी संख्या में मुर्गियों के मरने के बाद चेतावनी जारी कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.