Jihad: पाकिस्तान की सेना एक जिहादी संगठन है । जो वर्दी की आड़ में जिहाद भी जिहाद कर रहा है। पाकिस्तान की सेना में इस्लामिक विचारधारा गहरी पैठ कर गई है । ये काला सच इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कबूल किया है। उन्होंने माना कि इस्लाम सिर्फ एक पाकिस्तानी सैनिक के व्यक्तिगत आस्था का हिस्सा नहीं है बल्कि ये सेना के प्रशिक्षण का भी अभिन्न अंग है।
बुन्यान ए मर्सूस सैन्य अभियान
पाकिस्तान की सेना ने ऑपरेशन बुन्यान ए- मर्सूस कुरान की आयत से लिया गया है । इसका शाब्दिक अर्थ है, जो अल्लाह के लिए लड़ता है । यही कारण है कि सेना और आतंकी संगठनों में कोई अंतर नही है । आतंतकवादी भी अल्लाह के लिए लड़ते हैं और सेना भी।
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने स्वयं कबूल किया है कि पाकिस्तान के सैनिकों के लिए कुरान ही सैन्य अभियान का रास्ता दिखाती है । सेना के प्रवक्ता के इस बयान के बाद पाकिस्तान की वर्दी में जिहादी तत्वों और आतंकवादी संगठन जैसे लश्करै तैयबा के बीच की रेखा और धुंधली हो गई है, जो दशकों से जम्मू-कश्मीर और भारत के अंदर के हिस्सों में आतंक फैलाते आए हैं।
सेना प्रमुख आसिफ मुनीर उर्फ जिहादी प्रमुख
पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर ने असेंबली में एक भाषण में कहा था, मुसलमान हिंदुओं से हर पहलू में अलग है । दो राष्ट्र सिद्धांत हमारी पहचान का आधार है। उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की जुगुलर वेंन अर्थात जीवन रेखा करार दिया था । जिस पर भारत सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया था।
Pahalgam terror attack: सिंधु जल संधि निलंबन बरकरार, पाकिस्तान की गीदड़ भभकी के आगे नहीं झुका भारत
इस्लामी सोच पाकिस्तान सेना की प्रेरणा
पाकिस्तान सेना के आतंकियों के साथ इतने लिंक है कि गिनती नहीं की जा सकती । पाकिस्तान सेना के डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के पिता सुल्तान बशीरूद्दीन महमूद का नाम अमेरिका ने आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था । वह अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन के करीबी सहयोगियो में से एक थे । एक प्रेस कान्फ्रेंसं में वे कहते हैं कि इस्लाम हमारी सोच और कार्यों की प्रेरणा है । हमारी आस्था का हिस्सा है बल्कि हमारे प्रशिक्षण और संचालन का भी आधार है, यही हमारी ताकत है, यही हमारा मार्गदर्शन करता है। उन्होंने सेना के नारे ईमान, तक्वा जिहाद फी सबीलिल्लाह ईमान पवित्रता अल्लाह के रास्ते में संघर्ष को दोहराते हुए कहा कि हमारे सेवा प्रमुख में इस पर गहरी आस्था रखते हैं और यही आस्था हमारे अभियानों में झलकता है।