Terrorism: पाकिस्तान में बेखौफ हैं आतंकी, सरकार और सेना का भी है पूरा समर्थन! प्रमाण है यह वायरल वीडियो

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद का वीडियो है। यह इस बात का एक और प्रमाण है कि  आतंकवादी पाकिस्तान में कैसे खुलेआम और बेखौफ  घूमते हैं।

66

Terrorism: पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है। यह बात साबित करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आतंकिस्तान की सच्चाई कई बार दुनिया के सामने आ चुकी है। इस कारण पूरे विश्व को यह बात मालूम है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना की सबसे पहली जिम्मेदारी आतंकियों को पनाह देना, उनका पालन-पोषन करना और उन्हें भारत और दुनिया के खिलाफ इस्तेमाल करना है। आतंकवादियों को यह पता है, इसलिए वे पाकिस्तान में बेखौफ घूमते-फिरते और बोलते हैं। उनका एकमात्र एजेंडा है, भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में आतंक फैलाकर दहशत पैदा करना।

वायरल वीडियो में सामने आया सच
ऐसा ही एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद का वीडियो है। यह इस बात का एक और प्रमाण है कि आतंकवादी पाकिस्तान में कैसे खुलेआम और बेखौफ  घूमते हैं। यह इस बात का भी प्रमाण है कि  उन्हें सरकार और सेना का समर्थन प्राप्त है।

देखिये वीडियो
इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं और उसकी बातों को भी सुन सकते हैं। इस वीडियो को देखने और सुनने के बात यह सिद्ध हो जाता है कि दुनिया के ज्यादातर आतंकी और आतंकी संगठन पाकिस्तान में ही पलते हैं। हालांकि हिंदुस्थान पोस्ट इस वीडियो की सच्चाई का दावा नहीं करता।

इस वीडियो को देखने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि पाकिस्तान में आतंकियों का कितना सम्मान है और सरकार तथा सेना उनकी मेहमानवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ती। इसके साथ ही वे भी पाकिस्तान से पूरी वफादारी निभाते हैं और भारत के खिलाफ गंदे मंसूबों को साकार करने के लिए अपनी जान तक लगाने को तैयार रहते हैं।

इस तरह की खबरें और वीडियो को देखने के बाद किसी को भी यह बात समझ में आ जानी चाहिए कि हमारी भारतीय सेना ने आतंकियों और उनके अड्डों के खिलाफ जो ऑपरेशन सिंदूर किया, वह एकदम उचित है। हमें इसके लिए हमारी सरकार और सेना पर गर्व है।

अब सिर्फ इतने से काम नहीं चलेगा। अब इससे आगे बढ़कर भारत को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी। पाकिस्तान जो बार-बार कश्मीर की राग अलापता है, उसे बंद करना जरुरी है। वहां शांति बहाल करने के लिए अब पीओके पर कब्जा करना जरुरी हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता इस बात की ओर इशारा कर चुके हैं। अब जरुरत है कि भारत के 140 करोड़ लोगों के इस सपने को पूरा किया जाये।

Jammu and Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, दो आतंकियों के साथ इस संगठन का प्रमुख भी ढेर!

काम जरा मुश्किल है लेकिन संभव है। यही सही समय है और मोदी सरकार तथा सेना को इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही बलोचिस्तान के लोग भी आजादी के लिए भारत का समर्थन चाहते हैं। उन्हें भी प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से समर्थन देकर पाकिस्तान को न भरने वाला जख्म देना जरुरी है। इसमें अमेरिका या किसी भी देश की सलाह मानने की भी जरुरत नहीं है। हमारी सरकार और सेना इतनी शक्तिशाली है कि हमें विदेशी ताकतें अपनी बात मानने के लिए मजबूर नहीं कर सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.