‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को लेकर एक बेहद अहम खबर सामने आई है। जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) का आतंकवादी भाई रऊफ अजहर (Rauf Azhar) मारा गया है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हमले में अजगर गंभीर रूप से घायल हो गया था। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसलिए कहा जा रहा है कि भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारत को बड़ी सफलता मिली है।
एक तरफ जहां आतंकी सरगना मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्यों की मौत के बाद आतंकी संगठन जैश पूरी तरह से बिखर गया। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर के मारे जाने से आतंकवादियों और आतंकवाद का समर्थन करने वालों को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें – Review meeting: प्रधानमंत्री ने सचिवों और एजेंसियों के साथ की बैठक, दी यह सलाह
कंधार विमान अपहरण मामला, जिसे आईसी-814 अपहरण के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय नागरिक विमानन के इतिहास में सबसे गंभीर और विवादास्पद घटनाओं में से एक है। 24 दिसम्बर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की उड़ान संख्या आईसी-814, जो कि एयरबस ए300 थी, का अपहरण कर लिया गया। विमान नेपाल के काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। भारतीय वायुसीमा में प्रवेश करने के लगभग 40 मिनट बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादियों ने विमान का अपहरण कर लिया।
विमान में 179 यात्री और 11 चालक दल के सदस्य सवार थे। अपहरणकर्ताओं ने विमान को अमृतसर, लाहौर और दुबई में उतारा। दुबई में उन्होंने 27 यात्रियों को उतार दिया और एक यात्री की हत्या कर दी। अंततः विमान को अफगानिस्तान के तालिबान नियंत्रित कंधार में उतारा गया। अपहरणकर्ताओं ने भारत सरकार से तीनों आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की। इसके बाद 31 दिसंबर 1999 को मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद अजहर को रिहा कर दिया गया, जिससे अपहरण का मामला खत्म हो गया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community