J-K News: कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद

शुक्रवार काे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मुश्ताकाबाद माछिल (समशा बेहक वन क्षेत्र) के सेदोरी नाला के जंगली इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

156

कश्मीर (Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में शनिवार को सुरक्षाबलों (Security Forces) ने एक आतंकवादी ठिकाने (Terrorist Hideouts) का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार (Weapons) और गोला-बारूद (Ammunition) बरामद किया है। सुरक्षाबलाें ने माैके से पांच एके-47 राइफल, आठ एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल और एक पिस्तौल मैगजीन बरामद की है।

शुक्रवार काे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मुश्ताकाबाद माछिल (समशा बेहक वन क्षेत्र) के सेदोरी नाला के जंगली इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का सफलतापूर्वक पता लगाया गया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी ठिकाने की तलाशी लेने के दाैरान मौके से पांच एके-47 राइफल, आठ एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, गोला-बारूद के 660 राउंड, एक पिस्तौल राउंड और एम4 गोला-बारूद के 50 राउंड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि गोला बारूद जब्त करने के बाद ठिकाने को नष्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – J-K News: कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है, खासकर इस बात के संकेत के मद्देनजर कि आतंकवादी क्षेत्र में शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने के उद्देश्य से गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने समय पर की गई कार्रवाई ने ऐसे नापाक मंसूबों को बड़ा झटका दिया है और नागरिकों के जीवन और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरों को टाला है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर काे दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन शहर पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस गाेलीबारी में कई लाेग घायल भी हुए थे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.