सोमालिया में होटल पर आतंकी हमला, चार की मौत, घायलों में दो मंत्री भी शामिल

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु एक बार फिर आतंकी हमले का शिकार हुआ है। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है।

102

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रपति भवन के पास एक होटल पर जोरदार आतंकी हमला हुआ है। हमले में चार लोगों की मौत हो गयी है। हमले में सोमालिया के दो मंत्री घायल हो गए हैं और एक मंत्री बाल-बाल बचे हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है।

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु एक बार फिर आतंकी हमले का शिकार हुआ है। अब सोमालिया के राष्ट्रपति भवन के पास स्थित प्रमुख होटल विला रोज पर आतंकी हमला हुआ है। इस होटल में अधिकतर मंत्री और सरकारी अधिकारी ठहरते हैं। रविवार की शाम होटल में अचानक एक विस्फोट हुआ और गोलियां चलने लगीं। हमले में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।

इन मंत्रियों के घायल होने की जानकारी
हमले के समय सोमालिया के पर्यावरण मंत्री एडम ओहिरसी, आंतरिक सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अहमद व रक्षा उपमंत्री अब्दिफताह कासिम होटल में ही मौजूद थे। दावा किया गया है कि आंतरिक सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अहमद व रक्षा उपमंत्री अब्दिफताह कासिम हमले में घायल हो गए हैं। पर्यावरण मंत्री एडम ओहिरसी बाल बाल बचे हैं। पुलिस ने होटल से भारी संख्या में लोगों को बाहर निकाला है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है।

एक दिन पहले मारे गए थे 100 आतंकी
दरअसल, एक दिन पहले ही सोमालिया की सेना ने आतंकी संगठन अल-शबाब के ठिकानों पर हमला कर 100 आतंकियों को मार गिराया था। ऐसे में माना जा रहा है कि अपने साथियों की मौत का बदला लेने के लिए अल-शबाब ने होटल पर हमला किया है। एक महीने में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले 29 अक्टूबर को 2 कारों में धमाके हुए थे, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गयी थी और 300 लोग घायल हो गए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.