Uttar Pradesh: बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, देर रात पांच साल की बच्ची बनी आदमखोर भेड़िये का शिकार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर सोमवार देर रात एक भेड़िये ने एक साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया है।

90

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में भेड़ियों (Wolves) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात एक भेड़िये ने 5 साल की बच्ची (Girl) पर हमला (Attacked) कर दिया, जिसमें बच्ची घायल (Injured) हो गई। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया है। यह जानकारी सीएचसी प्रभारी महसी ने दी है। हालांकि, समय रहते लोग वहां पहुंच गए और बच्ची की जान बच गई। लेकिन भेड़ियों के इन रोजाना हमलों से गांव के लोगों में काफी डर का माहौल है।

बता दें कि बहराइच में वन विभाग ने चार भेड़ियों को पकड़ा है, लेकिन भेड़ियों का आतंक अभी कम नहीं हो रहा है। बहराइच में भेड़ियों के हमले में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। भेड़ियों के डर से 35 से ज्यादा गांवों के लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, तीन और भेड़िये अभी भी घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Haryana: जींद में श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक को ट्रक ने मारी टक्कर, सात की मौत

हमले में बच्ची आंशिक रूप से घायल
जानकारी के अनुसार, इस बार भेड़िये ने ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा में अनवर अली की 5 वर्षीय बेटी अफसाना को अपना निशाना बनाया। इस हमले में बच्ची घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सीएचसी (महसी) भेजा गया। भेड़िये के हमले में बच्ची आंशिक रूप से घायल हो गई। भेड़िये ने उसकी गर्दन पर हमला किया।

भेड़िये अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं
बता दें कि बहराइच के महसी इलाके में भेड़ियों के हमले से दहशत का माहौल है। आदमखोर भेड़ियों ने पिछले कई महीनों में 9 मासूम बच्चों समेत एक महिला को मार डाला है। आदमखोर भेड़ियों ने अब तक 50 लोगों को घायल कर दिया है। आदमखोरों को पकड़ने के वन विभाग के सारे प्रयास विफल हो रहे हैं। हालांकि वन विभाग की टीम ने चार भेड़ियों को पकड़ लिया है, लेकिन कई भेड़िये अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और इंसानों का शिकार कर रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.