सोमालिया के हयात होटल में टेरर अटैक, अलकायदा का सहयोगी संगठन ने ली जिम्मेदारी

192

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हयात होटल में देररात हुए आतंकी हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। सशस्त्र हमलावरों ने कार बम विस्फोट के जरिए इस हमले को अंजाम दिया। गंभीर रूप से जख्मी कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकी अभी भी होटल के अंदर मौजूद हैं। सुरक्षाबलों ने होटल को घेर लिया है। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने दो कार में बम विस्फोट किया और गोलियां भी चलाईं। एक कार को होटल के पास बैरियर और दूसरी को होटल के गेट से टकराकर विस्फोट किया गया। दोनों कारों में हुए जोरदार धमाके की आवाज से दहशत फैल गई।

ये भी पढ़ें – एक दिन में ढाई लाख संक्रमित, इस देश में हुआ कोरोना विस्फोट 

सुरक्षा अधिकारी अब्दुकादिर हसन का कहना है कि हयात होटल पर हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकी समूह के लड़ाकों से मुठभेड़ जारी है। आतंकी अभी भी होटल के अंदर छिपे हुए हैं।

इस बीच अल-शबाब ने होटल हयात में हमले की जिम्मेदारी ली है। अल-शबाब लगभग 15 साल से सोमालिया सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.