Spying: पाकिस्तानी जासूस नाेमान इलाही के कैराना वाले घर से मिले संदिग्ध दस्तावेज, कई ससनीखेज खुलासा

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार नोमान इलाही को लेकर पानीपत पुलिस 16 मई को उसके पैतृक घर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कस्बा कैराना पहुंची। पुलिस ने उसके घर से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। उ

73

Spying: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार नोमान इलाही को लेकर पानीपत पुलिस 16 मई को उसके पैतृक घर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कस्बा कैराना पहुंची। पुलिस ने उसके घर से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। उनकी छानबीन की जा रही है।

पानीपत पुलिस नोमान इलाही को साथ लेकर आज सुबह दो गाड़ियों से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कस्बा कैराना स्थित बेगमपुरा बाजार में पहुंची। इस दौरान नोमान इलाही के मुंह पर काला नकाब और हाथों पर हथकड़ी थी। इलाही के साथ पुलिस पहुंचने पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई। पुलिस ने मकान के अंदर से काफी देर तक जांच-पड़ताल की। पुलिस ने मकान के भीतर से काफी संख्या में अलग-अलग लोगों के पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। काफी देर तक जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस इलाही काे वापस पानीपत ले आई है।

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के दौरान नोमान को श्रीनगर भेजने की प्लानिंग थी। उसके मोबाइल से मिली वॉट्सऐप चैट में यह खुलासा हुआ कि उसे सेना से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी श्रीनगर से भेजने के निर्देश दिए गए थे। इसके बदले में नोमान को हर सूचना के लिए मोटी रकम देने और आर्थिक रूप से मालामाल करने का लालच दिया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपित के पास पाकिस्तान से हवाले के जरिए पैसा आता था। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नोमान इलाही की गिरफ्तारी होने के बाद यमुना खादर का इलाका एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई यमुना की खादर में स्लीपर सेल तैयार कर रही है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा उनके सॉफ्ट टारगेट हैं। कैराना निवासी आईएसआई एजेंट इकबाल काना को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। नोमान से हुई पूछताछ में भी यह बात सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि इकबाल काना और उसके साथी कई अन्य युवकों के संपर्क में थे।

India-Pakistan Tension: अफगानी ड्राईफ्रूट के ट्रकों की अटारी बार्डर से एंट्री शुरू, आतंकिस्तान को सख्त संदेश

दरअसल, यमुना नदी हरियाणा और यूपी के बीच बॉर्डर का काम करती है। हरियाणा में यमुना नगर, करनाल और पानीपत, सोनीपत जिले हैं, तो वहीं यूपी की ओर सहारनपुर और शामली जिले हैं। खास तौर पर कैराना अधिक सुर्खियों में रहता है। कैराना से पहले भी आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार कैराना के रहने वाले इकबाल काना, दिलशाद, हमीदा और शाहिद आईएसआई के लिए काम करते हैं। इकबाल काना क्षेत्र में युवाओं से संपर्क करता है। उसके परिजन भी इसकी आशंका जता चुके हैं। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां भी इस क्षेत्र में सक्रिय हो गई हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.