राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए और पुलिस ने बेंगलुरु से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस कट्टरपंथी की पहचान आरिफ के रूप में हुई है। आरिफ इंटरनेट के जरिए आतंकवादियों के संपर्क में था।
विदेश भागने के फिराक में था आरिफ
राज्य के गृह मंत्री ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी और पुलिस ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरिफ बीते दो साल से आतंकी संगठन अल कायदा के संपर्क में था। वह बेंगलूरु में ही सॉफ्टवेयर इंजीरियर के रूप में काम करता था। बताया जा रहा है कि कट्टरपंथी आरिफ ईरान और अफगानिस्तान भागने की फिराक में था।
Karnataka | Suspected terrorist Arif nabbed by police & central agency officials in Bengaluru.
A man was arrested by police & central agency officials on info of him having links with international terror orgs.He was planning to go abroad;taken into custody:State Home minister
— ANI (@ANI) February 11, 2023
ये भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की कार्रवाई, YSR कांग्रेस सांसद का बेटा गिरफ्तार
एनआईए ने आईएसआईएस और अल-कायदा से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ शनिवार को बेंगलुरु और मुंबई में तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान बेंगलुरु से आरिफ नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले एनआईए ने कोलकाता से आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
Join Our WhatsApp Community