बिहार के बोध गया में पकड़ी गई तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की जासूसी करने वाली संदिग्ध चीनी महिला के बारे में बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि बोध गया जाने से पूर्व उक्त चीनी महिला धर्मगुरू की नगरी मैकलोड़गंज में रह रही थी। जिसके बारे में पता चलने के बाद ही कांगड़ा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इसके बारे में जानकारी बोध गया पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजैंसियों के साथ शेयर की थी। धर्मगुरू के बोध गया पंहुचने के बाद यह महिला भी वहां पंहुच गई थी।
कांगड़ा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के बाद बोध गया पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने उक्त चीनी महिला का स्कैच जारी किया था। गौरतलब है कि धर्मगुरू दलाई लामा के बोध गया दौरे के तहत 29 दिसंबर को ही तीन दिवसीय टीचिंग शुरू हुई है। ऐसे में इस संदिग्ध चीनी महिला को लेकर पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी काफी चैकन्ना हो गई थीं।
ये है आरोप
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि उक्त चीनी महिला मैकलोड़गंज में रह रही थी। हालांकि जब उसकी तलाश शुरू की गई तो वह महिला यहां से बाहर जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि उक्त महिला नेपाल से होकर बोध गया पंहुची है। करीब 50 वर्षीय इस महिला पर धर्मगुरू दलाई लामा की जासूसी के आरोप के साथ ही उन्हें धमकी देने के भी आरोप हैं। बोध गया पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मंडी के चैंतड़ा से भी पकड़ी गई थी चीनी जासूस महिला
इससे पूर्व मंडी जिला के चैंतड़ा स्थित तिब्बती शरणार्थी स्थल से भी इसी तरह की जासूस महिला की गिरफ्तारी हुई थी। इस महिला पर भी धर्मगुरू की जासूसी के आरोप हैं।