झारखंड के पाकुड़ जिले में असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पूरे मामले को संभाला और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी। बताया जाता है कि 30 जनवरी की रात जिले में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी। लेकिन जिले की पुलिस की सूझबूझ के कारण असामाजिक तत्वों का मंसूबा नाकाम हो गया।
ये भी पढ़ें- ऐसे दबोचे गए तीन मवेशी तस्कर, 24 भैंसें भी कराई गईं मुक्त
मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव
घटना सदर प्रखंड के इशाकपुर गांव के निकट पास है, जहां कुछ लोगों ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव किया। पथराव के बाद दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। मुफ्फसिल थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देख उपद्रवी फरार हो गए। पथराव में दो लोग घायल हो गए। एसपी हृदीप पी जनार्दनन अतिरिक्त बल लेकर खुद घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, सदर बीडीओ सफीक आलम, अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और सिविल अधिकारियों की मौजूदगी में प्रतिमा का विसर्जन कराया गया। गांव में रात भर भारी पुलिस बल तैनात रही।