पुलिस ने 12 नवंबर को कश्मीर में पत्रकारों व मीडिया घरानों को धमकी भरे पत्र भेजने के आरोप में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक शाखा टीआरएफ से जुड़े आतंकियों और आकाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें – झारखंड में हिंदुत्ववादी संगठन के नेता को बम से उड़ाया
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
श्रीनगर पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि टीआरएफ अथवा द रेसिस्टेंस फ्रंट जिसे लश्कर-ए-तैयबा संगठन की छाया माना जाता है ने घाटी के कुछ मीडिया घरानों को उनके विश्वासघाती कृत्यों और भारतीय शासन के साथ गठजोड़ के लिए एक ऑनलाइन धमकी जारी की है। उन्होंने कहा कि शेरगारी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।