स्पाइस जेट में 80 पायलटों की छुट्टी, ऐसा है कारण

101

देश में सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेज दिया है। स्पाइसजेट ने यह कदम लागत को सुसंगत करने के अस्थायी उपाय के तहत उठाया है।

स्पाइसजेट ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि यह कदम एयरलाइन की किसी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं करने की नीति के अनुरूप है। कंपनी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी एयरलाइन ने अपने किसी कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला था। कंपनी के इस कदम से पायलटों की संख्या को विमानों के बेड़े से सुसंगत किया जा सकेगा। एयरलाइन के जबरन बिना वेतन छुट्टी पर भेजे गए पायलट बोइंग और बाम्बार्डियर बेड़े के हैं।

ये भी पढ़ें – बल्लेबाजों का भी होगा ‘टाइम आउट’, अक्टूबर से आईसीसी के नियमों में बदलावों की बहार

उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष के 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में स्पाइसजेट एयरलाइन को 784 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 731 करोड़ का घाटा हुआ था। इसके अलावा कंपनी फिलहाल 50 फीसदी से कम उड़ानों का संचालन कर रही है। स्पाइसजेट एयरलाइन के बेड़े में 90 विमान शामिल हैं जबकि अभी करीब 50 विमान ऑपरेट किए जा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.