पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव की स्थिति है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कार्रवाई की है। अब इसी पृष्ठभूमि में गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने सभी राज्यों (States) को मॉक ड्रिल (Mock Drill) करने और सायरन (Siren) बजाने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय ने राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने और सायरन बजाने का आदेश दिया है।
बता दें कि हवाई हमले की चेतावनी देने के लिए सायरन बजाया जाता है। इन सभी प्रणालियों की तैयारी की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने और सायरन बजाने का निर्देश दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति की पृष्ठभूमि में ये आदेश अत्यंत महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – IPL 2025: बारिश ने बिगाड़ा SRH का खेल, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। भारत ने सिंधु नदी संधि को निलंबित कर दिया है। अटारी सीमा भी बंद कर दी गई है तथा आयात-निर्यात पूरी तरह रोक दिया गया है। इतना ही नहीं, डाक सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं और यूट्यूब चैनलों समेत कई पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें पाकिस्तान लौटने का आदेश दिया गया है। भारत सरकार के इन महत्वपूर्ण निर्णयों से पाकिस्तान काफी डरा है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान को डर है कि भारत कभी भी उस पर हमला कर सकता है। इस पृष्ठभूमि में, पीओके में पाकिस्तानी सैन्य गतिविधियां बढ़ गई हैं। बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इस पृष्ठभूमि में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community