ताजमहल में पहुंचा पाकिस्तानी खून, भीड़ ने किया ऐसा इंसाफ!

1 मार्च को शाहजहां के उर्स( निधन) का मौका था। इस अवसर पर 27 फरवरी से 1 मार्च तक लोगों को ताजमहल में मुफ्त प्रवेश दिया गया था।

157

ताजमहल परिसर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आने के बाद वहां तनाव पैदा हो गया। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल में घटी इस घटना में कुछ राष्ट्रद्रोही लोग शामिल थे। उन्हें पकड़ लिया गया। उनकी इस नारेबाजी से गुस्साए लोगों ने उनकी कथित तौर पर जमकर धुनाई कर दी।

1 मार्च को शाहजहां के उर्स( निधन) का मौका था। इस अवसर पर 27 फरवरी से 1 मार्च तक लोगों को ताजमहल में मुफ्त प्रवेश दिया गया था। उसी दौरान 1 मार्च की शाम के समय यह घटना घटी।

दूर-दूर से आए थे पर्यटक
सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने देश विरोधी नारा लगाने वालों को तुरंत पकड़ लिया और उनकी पिटाई की। साथ ही लोगों ने भी उनकी धुनाई कर दी। ताजमहल में इस दिन काफी भीड़ थी और उर्स के मौके पर दूर-दूर से भी पर्यटक यहां आए हुए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ ही वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए थे। लेकिन लोगों की भीड़ ऐसी थी कि व्यवस्था लाचार दिखी। इसी का लाभ उठाकर दो युवकों ने देश विरोधी नारेबाजी की।

सीआईएसएफ के साथ ही लोगों ने भी की पिटाई
पहले सेंट्रल टैंक के पास एक युवक ने देशद्रोही नारा लगाया। वह गालिबपुर का रहने वाला है। सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत उसे धर दबोचा और उसकी पिटाई कर दी। इस घटना के समय ही कुछ दूरी पर एक अन्य मुस्लिम युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया। जवानों ने उसकी भी जमकर धुनाई की। सच यह है कि इन दोनों युवकों को अगर सीएसएफआई के जवान नहीं पकड़ते तो भयानक तरीके से अपना इंसाफ कर सकती थी। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि इनके साथ एक और व्यक्ति भी था, जो फिलहाल फरार है।

काफी गुस्से में थे लोग
लोग इनके पाकिस्तान प्रेम को लेकर काफी गुस्से में थे। उन्हें शांत करने के लिए सुरक्षाकर्मी बार-बार यह घोषणा कर रहे थे कि उपद्रव फैलाने के षड्यंत्रकर्ताओं को पकड़ लिया गया है और उनको उचित सजा दी जाएगी। वे उन दोनों को ताजगंज पुलिस को सौंपने के बारे में भी जानकारी दे रहे थे।

https://twitter.com/EimKrrishh/status/1498684415287115776?s=20&t=00c0ZfVIMj0bvs_2yh_Y9w

इस रूप में हुई पहचान
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों में से एक का नाम सोहैल इदरीश है और वह गालिबपुर की नाई मंडी का रहने वाला है, जबकि दूसरे की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

2019 में हुआ था ऐसा
2019 में भी यहां चादरपोशी के दौरान एक युवक ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए थे। बाद में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। उसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.