ठाणे में एक इमारत का गिरा स्लैब, कई लोग घायल

ठाणे के नौपाड़ा इलाके में एक बिल्डिंग का स्लैब अचानक गिर गया। जोरदार धमाके के साथ स्लैब गिरा, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

150

ठाणे शहर (Thane City) में 15 मई को एक फ्लैट की छत (Flat Roof) का हिस्सा गिरने से एक परिवार के तीन सदस्य घायल (Injured) हो गए थे। ठाणे महानगरपालिका (Thane Municipal Corporation) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि यह घटना नौपाड़ा इलाके (Naupada Area) की भास्कर कॉलोनी में सात मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर स्थित घर में सुबह करीब 11 बजे हुई।

उन्होंने कहा कि हादसे में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी उम्र 54 साल, 28 साल और 14 साल है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड, आरडीएमसी और ठाणे डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (टीडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें- रायपुर में ट्रक की भिड़ंत सें छह की मौत व 25 घायल

बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट हैं
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने फ्लैट में फंसी एक 24 वर्षीय महिला (जिसकी छत का हिस्सा ढह गया था) और एक 60 वर्षीय व्यक्ति को बचाया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद भूतल के एक फ्लैट में भी दरारें आ गई हैं। अधिकारी ने कहा कि हादसे के बाद 25 साल पुरानी इमारत को खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है। बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट हैं।

देखें यह वीडियो- ठाणे में स्लैब गिरने से 5 लोग घायल, बचाव अभियान जारी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.