पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने चश्मदीदों से पूछताछ के बाद 3 आतंकियों (Terrorists) के स्केच (Sketch) जारी किए हैं। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों संदिग्ध आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा बताए जा रहे हैं। मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) दोपहर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक (Tourist) थे। 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में यह सबसे घातक हमला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक फ्रंट टीआरएफ यानी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है। टीआरएफ ने एक पेज के संदेश में यह भी लिखा है कि जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों को बसाया जा रहा है। यहां अवैध रूप से बसने की कोशिश करने वाले बाहरी लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की हिंसा की जाएगी।
यह भी पढ़ें – Pahalgam Terror Attack: परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे बिहार के IB अधिकारी हत्या, यहां पढ़ें
आतंकवादियों की तलाश जारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चश्मदीदों से पूछताछ के बाद तीन स्केच जारी किए हैं। इन इस्लामिक आतंकियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है। हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश तेज हो गई है। इस समय सुरक्षा बलों ने पहलगाम के जंगलों में अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
2 सप्ताह पहले भारतीय सीमा में घुसे थे आतंकवादी
मामले में सेना और सीआरपीएफ के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं। इन आतंकियों के पहलगाम पहुंचने का रूट भी सामने आ गया है। सुरक्षा बलों ने बताया कि जांच में पता चला है कि ये आतंकी करीब 2 हफ्ते पहले भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। फिर वे राजौरी और वधावन के रास्ते पहलगाम पहुंचे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community