ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस की गाज गिरी है। एक दिन में छह हजार लोगों का चालान काटा गया है। ट्रैफिक पुलिस ने दही हंडी के दिन एक विषेश अभियान चलाकर नियमों का उलंघन करनेवाले चालकों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 4800 लोगो से ज्यादा लोगो शामिल हैं। उलटी दिशा में गाड़ी चलाने वाले 580 और ट्रिपल सीट गाड़ी चलाने वाले 531 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही अनुमति से ज्यादा यात्रियों को ढोने वाले 223 वाहन चालकों को दंडित किया गया है।
19 अगस्त को दही- हंडी को मद्देनजर ट्रैफिक विभाग सतर्क हो गया था। एहतियातन महानगर के चौक चौराहे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। पुलिस के अनुसार दादर में बिना हेलमेट सवारी करने वाले अधिकांश लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई। मुंबई उपनगर में 1631 चालकों के चालान काटे गए।
Join Our WhatsApp Community