खाटू श्याम जी में मौतों के मामले में सीकर बंद

जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में 18 अगस्त को तेजा सेना ने सीकर बंद का आह्वान किया है।

98

भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में खाटू श्याम जी में एकादशी पर तीन भक्तों की मौत के मामले में मंदिर कमेटी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने और जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में 18 अगस्त को तेजा सेना ने सीकर बंद का आह्वान किया है। बंद को बीस से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है। इसका असर बाजार में दिखाई दे रहा है। सुबह से शहर के बाजार पूरी तरह बंद है। गली-मोहल्लों की गिनी-चुनी दुकानें ही खुली है। बंद समर्थक संगठन टोलियां बनाकर घूम रहे हैं। जो खुली दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करवा रहे हैं। इस दौरान जाट बाजार में भी धरना देकर प्रदर्शन किया जा रहा है। बंद के आह्वान को देखते हुए कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए चप्पे- चप्पे पर पुलिस की तैनाती की है।

तेजा सेना जिलाध्यक्ष सचिन पिलानियां ने बताया कि बंद को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, सीकर व्यापार महासंघ, किसान युवा संगठन, जाट समाज, भीम सेना, तेजवीर सेना, वसुन्धरा राजे यूथ बिग्रेड, राष्ट्रीय जाट एकता मंच, नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी, डीवाईएफआई, सीटू यूनियन, खेत मजदूर मोर्चा, कांग्रेस किसान मोर्चा, टेम्पो यूनियन सहित अन्य संगठनों का समर्थन मिला है। पिलानियां ने बताया कि खाटूश्यामजी मामले में सरकार की ओर से महज लीपापोती की जा रही है। अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई, लेकिन मंदिर कमेटी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे में जनभावनाओं के तहत बंद का निर्णय किया गया है।

ये भी पढ़ें – देश विरोधी प्रोपेगेंडा यूट्यूब चैनलों की अब खैर नहीं, केद्र ऐसे कस रहा है शिकंजा

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
कलक्टर ने बताया कि सीकर एसडीएम गरिमा लाटा उपखंड क्षेत्र सीकर की ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त की गई है। अर्चना चौधरी प्रशिक्षु आरएएस को बजरंग काटा से कल्याण महाविद्यालय से कल्याण सर्किल से कलक्ट्रेट से डाक बंगला तक, अविनाश चौधरी तहसीलदार को डाक बंगला से सबलपुरा चौकी तक, निहारिका शर्मा प्रशिक्षु आरएएस को बजरंग कांटा से दो नम्बर डिस्पेन्सरी से बाईस्कोप से रामलीला मैदान से घंटाघर, मुनेश कुमारी सहायक कलक्टर द्वितीय को घण्टाघर से चांदपोल बाजार, सालासर स्टैण्ड से ईदगाह चौराहा तक, राजपाल यादव सचिव यूआईटी को कल्याण सर्किल से फागलवा पेट्रोल पम्प से जाट बाजार से घंटाघर क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.