सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला, मुख्य आरोपियों में एक और की गिरफ्तारी

आरोपी ने कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो सिटी में कानूनी मदद के जरिए राजनीतिक शरण की अपील करने की कोशिश की थी, ताकि पकड़े जाने पर भी उसे भारत न लाया जा सके।

198

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल गोल्डी बरार की अमेरिका में गिरफ्तारी की खबर है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक आरोपी गोल्डी बरार को कैलिफोर्निया शहर से हिरासत में लिया गया है। गोल्डी को लग रहा था कि कनाडा में उसकी जान को खतरा है, इसलिए वह कैलिफोर्निया में राजनीतिक शरण लेने की तैयारी में था। भारत की सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि गोल्डी बरार को 20 नवंबर को कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया था। हालांकि, अभी तक भारत सरकार को कैलिफोर्निया की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

कनाडा में खुद को महसूस कर रहा था असुरक्षित 
कुख्यात और अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर गोल्डी बरार ने कैलिफोर्निया के सैक्रामेटो, फ्रेजो और साल्ट लेक को अपना सुरक्षित घर बना लिया था। फिलहाल गोल्डी बरार कैलिफोर्निया के फ्रेस्को सिटी में रह रहा था। पेशे से ट्रक ड्राइवर गोल्डी बरार कनाडा में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा था। इसके पीछे यह भी कारण बताया जा रहा था कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कनाडा में बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। इनके अलावा बंबीहा गैंग के सभी बड़े गैंगस्टर और लॉरियस बिश्नोई के साथ कई गैंग गोल्डी बरार के दुश्मन हैं।

ये भी पढ़ें- मुंबई में छेड़छाड़ की शिकार कोरियाई महिला ने की भारत की प्रशंसा! जानें, क्या है मामला

कैलिफोर्निया में राजनीतिक शरण की मांग
गोल्डी बरार ने कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो सिटी में कानूनी मदद के जरिए राजनीतिक शरण की अपील करने की कोशिश की थी, ताकि पकड़े जाने पर भी उसे भारत न लाया जा सके। इसके लिए गोल्डी बरार ने दो कानूनी विशेषज्ञों से भी मदद मांगी थी, जिसमें गोल्डी की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पता चलने पर एक वकील ने गोल्डी का केस लड़ने से इनकार कर दिया। फिर इसके बाद उन्होंने दूसरे वकील की मदद ली। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह गोल्डी बरार की एक चाल थी, ताकि वह भारत वापस न लौट सके और इसके लिए अगर गोल्डी कैलिफोर्निया में एक छोटा सा अपराध भी करता है, तो उस मामले की सुनवाई पूरी होने तक, वहां गोल्डी के पकड़े जाने के बाद भारत निर्वासन या प्रत्यर्पण से भी बच सकता है। इससे पहले भी कई अपराधी सरगना दूसरे देशों में यह तरकीब अपनाते रहे हैं, ताकि वे निर्वासन या प्रत्यर्पण से बच सकें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.