सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः जेल में ही भिड़ गए तीन आरोपी, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों के बीच जेल में ही खूनी झड़प हो गई।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी जेल में ही एक दूसरे से भिड़ गए। इस झड़प में दो गैंगस्टर मंदीप तूफान और मनमोहन की मौत हो गई। साथ ही इस खूनी झड़प में गैंगस्टर केशव भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। ये तीनों आरोपी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब के गोइंदवाल जेल में बंद थे। इसी जेल में तीनों गैंगस्टर आपस में भिड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी की दोपहर तीन बजे तरन तारन के गोइंदवाल केंद्रीय जेल में बंद तीनों आरोपियों में खूनी झड़प हो गई। इस दौरान दो की मौत के साथ ही तीसरा गैंगस्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही कई गैंगस्टर घायल हो गए हैं। उनका उपचार किया जा रहा है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस झड़प में रय्या निवासी मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहाना मारा गया, जबकि बठिंडा निवासी केशव घायल हो गया है, उसे तरन तारन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झड़प किस बात को लेकर हुई, इस बारे में अभी तक जानकारी न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here