राज्य जांच एजेंसी (State Investigation Agency) शनिवार (17 मई) को मध्य (Central) और उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) में कई स्थानों पर छापेमारी (Raids) कर रही है। इस दौरान संदिग्ध स्थानों (Suspicious Locations) पर तलाशी (Searches) की जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी क्षेत्र में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों पर चल रही कार्रवाई के सिलसिले में की जा रही है। सोपोर, बारामुला, हंदवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर इलाकों में छापेमारी जारी है। हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी या बरामदगी की कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें – Brahmos Missile: ऑपरेशन सिंदूर के बाद ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने की होड़ मची, कई देशों से आई मांग
लगातार तलाशी और छापेमारी जारी
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद से ही जांच एजेसिंया आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार तलाशी और छापेमारी कर रही हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा कई आतंकियों को भी मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है। (J-K News)
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community