Shopian: मारे गए आतंकियों के पास से क्या-क्या हुए बरामद? जानिये

पहलगाम हमले के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-ताइबा और जैश-ए-मोहम्मद के जिन 14 आतंकियों की सूची जारी की गई थी, उनमें से तीन को सुरक्षाबलोंने मुठभेड़ के दौरान 13 मई को मार गिराया है।

57

Shopian: जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के शोपियां में 13 मई को ‘ऑपरेशन केलर’(Operation Keller) के दौरान मारे गए लश्कर-ए-तैयबा(Lashkar-e-Taiba) के तीन आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद(A huge cache of arms and ammunition recovered from the slain terrorists) किया गया है। इनके पास से कई राइफलें, ग्रेनेड और गोला-बारूद(Several rifles, grenades and ammunition) के साथ-साथ उनके बैग और पर्स बरामद हुए हैं।

आतंकवादियों के खिलाफ चलाया जा रहा है ‘ऑपरेशन केलर’
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन केलर’ चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शोकल केलर जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया एजेंसियों की जानकारी के आधार पर 13 मई को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। भीषण गोलीबारी के दौरान टीआरएफ के स्थानीय कमांडर सहित तीन कट्टर आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

आतंकी गतिविधियों में सक्रिय
सेना ने एक बयान में कहा कि ये तीनों क्षेत्र में हाल की आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। ऑपरेशन के दौरान बरामद वस्तुओं में एके सीरीज की राइफलें, भारी मात्रा में गोला-बारूद, ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री शामिल हैं। सेना नें कहा कि इस ऑपरेशन की सफलता सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के बीच उत्कृष्ट तालमेल का परिणाम है। भारतीय सेना आतंक को खत्म करने के अपने मिशन में अडिग है। शांति को बाधित करने के हर प्रयास का निर्णायक और अथक बल से जवाब दिया जाएगा।

तीन आतंकी ढेर
पहलगाम हमले के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-ताइबा और जैश-ए-मोहम्मद के जिन 14 आतंकियों की सूची जारी की गई थी, उनमें से तीन को सुरक्षाबलोंने मुठभेड़ के दौरान 13 मई को मार गिराया है। हिट लिस्ट में अब 13 आतंकी बचे हैं। इन आतंकियों को भी इनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरगर्मी से तलाश जारी है।

Zero Tolerance Policy: मिलावटखोरी बंद करो, नहीं तो…! मुख्यमंत्री योगी की कड़ी चेतावनी

11 आतंकवादियों की तलाश
सूत्रों के अनुसार बचे 11 आतंकवादियों में से तीन हिज्बुल के, पांच लश्कर के और तीन जैश के हैं। इनमें हिज्बुल मुजाहिदीन का ए प्लस कैटेगरी का चीफ ऑपरेशनल कमांडर ज़ुबैर अहमद वानी उर्फ अबू उबैदा, लश्कर का ए प्लस कैटेगरी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर सोपोर का आदिल रहमान और जैश का सी कैटेगरी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर अवंतीपोरा का आसिफ अहमद शामिल है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.