Bangladesh Violence: शेख हसीना ने छोड़ा बांग्लादेश, पीएम पद से भी दिया इस्तीफा – सूत्र

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर चली गई हैं। वह एक सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार होकर देश से बाहर चली गई हैं।

110

बांग्लादेश हिंसा (Bangladesh Violence) की आग में जल रही है। बांग्लादेश (Bangladesh) में भड़की हिंसा में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो बांग्लादेश में तख्तापलट की आहट सुनाई देने लगी है। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। शेख हसीना (Sheikh Hasina) ढाका (Dhaka) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राजधानी ढाका छोड़कर चली गई हैं। ढाका में हिंसक झड़पों के बीच उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘शेख हसीना अपनी बहन के साथ गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। उन्होंने कहा, ‘वह देश के नाम भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।’

यह भी पढ़ें – Janta Darshan: गोरखपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे: मुख्यमंत्री योगी

बात दें कि अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 14 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। अब तक गोली लगने से घायल 40 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। हिंसा पर काबू पाने के लिए सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है। साथ ही फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रोक लगा दी गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.