उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में कर्नाटक के सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा मोतीपुर इलाके के नैनिहा मंडी के पास तीर्थयात्रियों से भरी मिनी बस और ट्रक की टक्कर होने से हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने हादसे में घायल संतोष की पुत्री भूमिका से बातचीत के आधार पर कहा कि ये सभी कर्नाटक के वीदर के रहने वाले हैं। भूमिका के परिवार के सदस्य सूर्यकांत इस समय कर्नाटक में हैं। उन्होंने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि वह मृतकों और घायलों को जानते हैं। उन्होंने मृतकों की पहचान कराने में मदद की।
ये भी पढ़ें – मिशन लोकसभा चुनाव 2024ः भाजपा ने उत्तर प्रदेश में रखा ‘इतनी’ सीटों का लक्ष्य
इनकी गई जान
एएसपी कुमार का कहना है कि मृतकों में शिवकुमार (28), जगदम्बा उर्फ दगदेवी (52), मनमत (36),अनिल (30),संतोष, राजकुमार की पत्नी शशिकला (38) और सरस्वती (47) हैं। घायलों में संतोष की पत्नी सुजाता,बेटी भूमिका, दीपिका,अनिल और उनकी पत्नी शिवानी, बेटी इशानवी, वेवावती, शीतल, संगमा हैं। मिनी बस में 16 लोग सवार थे। पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हुई और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।